Loan Settlement के बाद नुकसान क्या होता है ? इस गलती को कैसे ठीक किया जा सकता है ?

Loan Settlement क्या होता है ? इससे क्या नुकसान होता है ? Loan Settlement Status क्या होता है ? इसको कैसे ठीक करें ? 

Loan Settlement के बाद नुकसान क्या होता है ? इस गलती को कैसे ठीक किया जा सकता है ?


Hello Friends स्वागत है आपका अपने ब्लॉग Studens Loan में । आज हम बात करेंगे की लोन सेटलमेंट के बाद नुकसान क्या होता है ? इस गलती को कैसे ठीक किया जा सकता है ?


जैसा की आपको पता है हमारा Blog आपको Finance के बारे में बताता है । यह blog Students के लिए ज्यादा उपयोगी है क्योंकि हम अपने blog में students loan के बारे में लिखते हैं । चलिए शुरू करते हैं ।

Loan Account Settlement क्या होता है ?

आप किसी बैंक से जब लोन लेते हैं । तो आपको उस लोन की EMI भरनी होती है । अगर आप उस लोन EMI को नहीं भर पाते हैं तो आप कुछ पैसे देकर अपने लोन account का सेटलमेंट करवा लेते हैं । ऐसा करने के बाद आपको Loan EMI नहीं भरनी होती है । लेकिन इससे आपको नुकसान भी हो सकता है ।

अन्य पढ़ें :

Loan Account Settlement करने पर क्या नुकसान होता है ?

Loan Account Settlement करने से सबसे पहला नुकसान यह होगा कि जब आप अपने account ka सेटलमेंट कर लेंगे तो आपके जो Civil रिपोर्ट है यानी जो आपकी Credit Report है उसके अंदर आपके loan account का status settled दिखाएगा l

LOAN ACCOUNT STATUS : SETTLED

Loan Account का status settled दिखाने का मतलब है आपने अपना पूरा पैसा नही भरा है , आपने कम पैसे भरकर उस account को settled करवाया हैं ।

इससे नुकसान यह होगा कि future में आपको जब भी किसी बैंक से लोन लेना होगा तो bank सीधे - सीधे आपको मना कर देगी , क्योंकि आपका पुराना लोन alredy settled दिखाएगा जिसके कारण बैंक आपको लोन नहीं देगी ।

Loan Account Settlement के बाद क्या कभी लोन नहीं मिलेगा ?

जी नहीं । घबराइये नहीं ! इसका भी समाधान है । Loan account सेटलमेंट के बाद भी आपको लोन मिल सकता है । आपको बैंक लोन दे देगा लेकिन उससे पहले आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा जो नीचे दिया गया है ।

Loan Account Settled status कैसे हटवा सकते हैं ?

लोन अकाउंट सेटलमेंट के बाद आपको लोन लेने के लिए उसी बैंक में जाना होगा जिससे आपने लोन account settled करवाया था । आप उस लोन account का को बकाया पैसा है उसको आप Interest के साथ भर सकते हैं । आपको बैंक से request करना होगा कि " Sir , मैं अपना पुराना account Jo है जिसको मैंने settled किया था उसका सारा लोन का सारा पैसा interest के साथ भरने के लिए तैयार हूं । "

अगर आप अपना loan का पूरा बकाया पैसा भर देते हो तो आपको बैंक आपको no due दे देगा जिसमे लिखा होगा की सारा पैसा with interest के साथ भर दिया गया है और आपका सेटल्ड status हटा देगा और उसकी जगह closed कर देगा । यानी आपका अकाउंट पूरी तरह से interest के साथ भर दिया गया है ।

LOAN ACCOUNT STATUS : CLOSED

Loan Account Settled status हटवाने के क्या फायदे हैं ?

Loan Account Settled status हटवाने के बहुत फायदे हैं । इससे आपका civil score आराम से 200 से 300 प्वॉइंट्स बढ़ जाएगा । और साथ ही साथ आपको भविष्य में लोन लेने की संभावना बढ़ जाएगी ।

आशा करते हैं आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी । 

अगर आपको Finance से releted article पढ़ने में interest रखते हैं तो आप हमारे ब्लॉग Studens Loan को Follow सकते हैं । मिलते हैं next blog में ! [ जय हिंद ]

Post a Comment

Previous Post Next Post