Education Loan कैसे मिलता है | Eductaion Loan Process in Hindi

 Education Loan: उच्च शिक्षा के लिए बैंक से लोन कैसे लेते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं, जानिए सबकुछ ।

Education Loan कैसे मिलता है  | Eductaion Loan Process in Hindi


Hello Friends स्वागत हैं आपका मेरी website Students Loan में , इस blog में हम बात करेंगे Education Loan के बारे में ।

देखिए अभी admission का सीजन शुरू होने वाला है , और जो भी स्टूडेंस जिन्होंने 10th , 12th पास कर लिया हैं और आगे BA , BSC , Medical , MBA या कोई भी दूसरी degree लेने के लिए लोन की अवश्यकता है तो आज का हमारा Blog इसी के ऊपर है । इसलिए यह blog आप सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसीलिए हमारे blog को पूरा पढ़िए ।

Bank से Loan लेने के लिए बहुत बड़ी process करनी होती है जिसके बाद आपको Loan मिलता है । अगर आप आज हमारा यह blog पूरा पढ़ लेते हैं और समझ लेते हैं तो आपको ओ प्रोसेस करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और आपको आसानी से बैंक से लोन मिल जायेगा ।

अगर आप हमारी website पर पहली बार आए हैं तो हमारे blog को follow कर लीजिए । और अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो यहां comment कर सकते हैं । या हमसे हमारे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते हैं ।

Education Loan कब मिलता है ? 


Education Loan आपको Higher Study के लिए मिलता हैं । Higher Study आपको चाहे India में रहकर करनी हों या aborad में करनी हों , दोनो के लिए आपको education loan मिलता है । आपको जिसके लिए चाहिए आप apply kr सकते हैं । 

अन्य पढ़ें :


Education Loan Limit कितनी होती हैं ? 


Loan limit दोनों के लिए अलग - अलग होता है । चाहे आप India में रहकर पढ़ाई पूरी करें या बाहर जाके higher study करें । 

India में education loan की maximum limit 10 - लाख रूपए होती हैं , और अगर आपको विदेश में higher study करनी हैं तो उसके लिए education loan की maximum limit  20 - लाख रुपए हैं । यानी आपको जो अधिकतम loan मिल सकता हैं वह है , India के लिए 10 - लाख तथा विदेश के लिए 20 - लाख । इससे अधिक आपको नहीं मिल सकता ।

कौन - कौन से course इसके लिए eligibble हैं ?

Education Loan के लिए कोई भी University जो भी aproved हैं । इसके लिए सारे college , UGC या और सारे बड़े college जो भारत सरकार या प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं । अगर आप उन कॉलेज में पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको eductaion loan मिल सकता हैं । जहां तक course की बात है तो उसके लिए कोई भी course जैसे graduation, post graduation , डिप्लोमा , technical course , IIM या MBA आदि सभी course इसके लिए elligible हैं । इन सभी के लिए आपको eductaion loan मिल सकता हैं । 

कौन - कौन से document इसके लिए चाहिए ?

अगर आप student हैं तो आपको सारे document ले लेने हैं जैसे -

All Marksheet
Aadhar Card
Pan Card
Passport Size Photo 

Education Loan में students का भी pan card अनिवार्य हों गया है ।
इसीलिए आप loan apply krne se पहले pan card के लिए apply कर दो । जिससे आपको जल्दी से जल्दी pan card मिल जाए ।

Eductaion loan में parents को भी अपना co - broowrs बनाना पड़ता हैं । इसमें student के नाम पर loan होगा और इसमें जो दूसरे borrower होंगे वह उनके parents होंगे या उनके father होंगे । 

अगर आप parents हैं तो आपको सारे document ले लेने हैं जैसे -

Aadhar Card
Pan Card
Income Proof
Sallery Slip
Passport Size Photo

Education Loan कैसे भरना होता है ? 

Eductaion Loan repayment आपके course के duration पर depend करता है । अगर आपका course  तीन साल  का है तो उसमें बैंक एक साल और add कर देगा । यानी आपको चार साल के बाद loan का ammount भरना होगा । यानी बैंक के द्वारा हफ्ता भरना आपका चार साल के बाद start होगा । तीन साल के बाद एक साल बैंक आपको इसलिए देती है ताकि आपकी job लग जाए या ना भी लगे फिर भी आपकी loan की EMI चार साल बाद शुरू हो जाएगी ।

इसलिए आपका course जितने भी साल का हो उसमे आप एक साल और add कर लीजिए उसके बाद आपको लोन का EMI भरना होता और इसका maximum limit 15 साल होता हैं यानी आपको 15 साल के अंदर loan की राशि भरनी होती है ।


Education Loan के लिए security क्या - क्या चाहिए ?

Education Loan के लिए security 7.5 लाख तक के लिए नहीं देनी होती है । यानी अगर आपको 7.5 लाख तक का loan चाहिए या उससे कम का लोन चाहिए तो उसके लिए आपको कोई securtiy नहीं देनी होती हैं ।

7.5 लाख से अधिक के Education Loan के लिए आपको securtiy देनी पड़ती है । Security में आपको जैसे fixed deposit , house property , fields property आदि चाहिए जो आप बैंक के पास security के रूप में रख सकें । तभी आपको eductaion loan मिलेगा ।

Education Loan के लिए margin कितना चाहिए ?

Education Loan के लिए margin की बात करें तो 4 लाख तक के लिए कोई margin नहीं देना होता । यानी की अगर आपकी पढ़ाई का खर्चा 4 लाख तक का है तो उसमें आपको कोई पैसे खुद से नहीं देने पड़ेंगे 4 लाख बैंक ही दे देगा ।
Margin का मतलब यह है कि लोन लेने के बाद आपको कितना पैसा खुद उसमें मिलाना पड़ेगा ।
लेकिन अगर आपकी पढ़ाई का खर्चा चार लाख से अधिक हैं तो उसके लिए  आपको 10 - 15 % Margin देना होगा ।

कौन - कौन से खर्चे हैं जो bank पास कर देगी ?

Tution Fees
College Fees 
Books Expenses
Laptop / Computer purchase 

ये सारे खर्चे के लिए बैंक loan पास कर देगी । और अगर आप विदेश में पढ़ने जाते हैं तो वहां रहने का खर्चा और आने जाने का खर्चा इन सब खर्चे के लिए बैंक लोन पास कर देगी । इन सभी खर्चों के आधार पर बैंक का लोन ammout decide होता है ।

Education Loan के लिए apply कैसे करें ?

Education Loan के लिए apply करने के लिए पहले आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे , लेकिन अब ऐसा नहीं हैं । सरकार ने बैंक से education loan लेने के लिए एक वेबसाइट बनाई है जिससे आपको loan के लिए online apply कर सकते हैं । 

Education Loan के लिए online apply करने के लिए आपको www.vidyalakshmi.co.in पर जाना होगा और वहां जाकर आप लोन के लिए online apply कर सकते हैं ।

आपको Eductaion Loan के लिए apply karne के लिए उपर दी गई site पर जाना होगा वहां पर date of birth आदि डालकर registration करना होगा । उसके बाद आपको लोन के लिए फॉर्म को complete भरना होगा यानी education loan लेने के लिए apply करने ka complete process है और फॉर्म में अपने नजदीकी बैंक को select करना होगा जिससे आपको लोन लेने में आसानी हो ।

वहां पर आपको अपना फॉर्म complete भर देना हैं और उसके 4 - 5 दिन बाद बैंक से आपको contact किया जाएगा और नहीं किया जाता तो आप खुद बैंक जाकर अपना सारा document file submit kar देना हैं । बैंक आपके सारे online दिए गए document को physically लेकर आगे के लिए proceed कर देगी । 

और फिर बैंक कुछ नियम और शर्तों के साथ सारे document check करेगी फिर आपके Education Loan के लिए Aprroved कर देगी और आपको Loan मिल जायेगा ।

उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी जिससे आपको Education Loan मिल जायेगा ।

ऐसे ही हमारे साथ जुड़े रहें ।  [ जय हिंद ]

Post a Comment

Previous Post Next Post