Axis Bank Eductaion Loan कैसे मिलता है ? | Axis Bank से abroad study loan कैसे लें ? सारी जानकारी

Axis Bank Education Loan कैसे लें संपूर्ण जानकारी 

Axis Bank Eductaion Loan कैसे मिलता है ? Axis Bank से study abroad loan कैसे लें ? सारी जानकारी

Hello Friends स्वागत है आपका अपने ब्लॉग Students Loan में । आज हम इस blog में Axis Bank में education लोन students कैसे ले सकते हैं चाहे वह India में पढ़ना हो या विदेश में पढ़ना हो । इसके लिए Axis Bank Eductaion Loan के लिए कैसे apply करना है इस topic पर बात करने वाले हैं तथा आपको ये भी बताने वाले हैं कि axix bank से eductaion loan के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए या क्या - क्या शर्ते हैं बैंक की । तो चलिए आज का Topic शुरू करते हैं । 

Axis Bank Eductaion Loan किसे मिलता है ? 


Axis Bank India मे पढ़ने के लिए या विदेश में पढ़ने के लिए दोनो के लिए Education Loan देता है । लेकिन आज के इस Blog में हम विदेश में study के लिए loan कैसे लेते हैं इसकी बात करते हैं । 

विदेश में पढ़ने के लिए eductaion loan लेने के लिए आपके marks 12th में कम से कम 50% होने चाहिए  तभी आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं । और इसके अलावा आपकी admission foreign university में secure होना चहिए । यानी आपको जो unversity से ऑफर लेटर आया होगा उसे बैंक के पास ले जाना होगा तब बैंक आपका loan आगे process करेगा । 

कौन - कौन से courses पर बैंक आसानी से loan दे देगा ? 


Axis Bank में eductaion loan के लिए बैंक लगभग सभी courses को allow करता है । 

लेकिन बैंक  normal courses के मुकाबले ज्यादातर job oriented courses को ज्यादा prefer करती हैं जिससे आपका course खत्म करने के बाद जल्द से जल्द job लग जाए और आप बैंक का लोन आसानी से चुका पायें इसीलिए इन कोर्सेज में ज्यादा आसानी से लोन मिल जाता है । 

इसके अलावा बैंक university की रैंकिंग भी चेक करता है । जो टॉप रैंकिंग university है उनमें admission लेने वाले छात्रों को आसानी से लोन दे देता है । University की रैंकिंग बैंक ज्यादातर webometrics से चेक करते हैं और टॉप रैंकिंग university को select करते हैं । Webometrics पर सभी university की रैंकिंग दी होती है । अगर आपके unversity की rank अच्छी है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा । 

Minimum Finance - 50,000 /- 

और Maximum Loan आपके Repyaing Capacity और Course Fee पर depend karta hai । आपकी university आपको shedule of expenses देती है जिसके हिसाब से बैंक एजुकेशन loan देते हैं । और आपकी यात्रंका खर्चा , books ka खर्चा , कंप्यूटर का खर्चा आदि सारी चीजें include की जाती हैं और सबको मिलाके आपका total expenses बनते हैं और उसी हिसाब से आपको education loan मिलता हैं । 

Axis Bank Eductaion Loan के लिए क्या - क्या document की आवश्यकता होती है ? 


Document of Students : 

KYC
Address Proof & ID Proof
10th , 12th , Graduation Marksheet 

और अगर आपका selection उस unversity में किसी entrance exam के जरिए हुआ है तो उसका 

Entrance Exam Result
Offer Latter
Photograph 

Documents Of Co - Borrower or Parents / Gaurdian : 

KYC 
Address Proof & ID Proof
Income Proof 
Salaried - Last 3 Salary Slips
Non Salaried - IT Returns
Passport Size Photograph 

और अगर अपना कोई property securtiy के लिए देते हैं तो उसका documents भी आपको देना होगा । 

Axis Bank Education Loan Scheme Rate of Intrest क्या है ? 


Bank का Rate Of Interest घटता बढ़ता रहता है । मैं आपको कुछ image नीचे दे दूंगा जो अभी का rate of interest है । आप rate of interest बैंक की website se download कर सकते हैं । 

Axis bank rate of interest on Education loan

Axis Bank Education Loan Margin क्या है ? 


अगर आप 4 लाख तक का loan लेते हैं तो किसी तरह के कोई margin की requirement नहीं है । 

अगर आपका लोन 4 लाख से अधिक है तो आपको 

Study In India : 5% 

Study Abroad : 15% 

उदाहरण : अगर आप 10 लाख का abroad study के लिए loan लेते हैं तो आपको 1.5 लाख खुद से देना होगा और 8.5 लाख आपको बैंक से लोन मिल जाएगा । 

Axis Bank Education Loan Processing Fee क्या है ? 


Abroad Study Loan के लिए आपको processing fee :

Up To 20 lakh - 15,000 + GST [ Refundable ] 

Above 20 lakh - 0.75 % Loan Amount + GST [ Non - Refundable ] 

अगर आपके State में Stamp Duty है तो आपको उसे भी देना होगा । 

Axis Bank Education Loan Security क्या है ? 


अगर आपका 7.5 लाख तक का लोन है तो आपको कोई security नहीं देनी है क्योंकि  7.5 लाख तक के loan CGFSEL के अंदर आते हैं । 

लेकिन अगर आपका 7.5 लाख से अधिक तक का लोन है तो आपको उसके लिए 100% Collateral Security देनी होती है । यह security आपकी property हो सकती है । और खेती की जमीन पे लोन नहीं मिलता है ।
इसके अलावा आप कोई liquid security भी दे सकते हैं या बैंक का FD भी दे सकते हैं । 

Axis Bank Education Loan Repayment Period कब तक है ? 


Axis Bank Education Loan Repayment Period 15 साल का होता है आपको इसके अंदर आपका पूरा लोन amaount with interest बैंक को देना होता है । और इस 15 साल में आपको holiday period भी बैंक द्वारा दिया जाता है । 

Holiday Period आपके course + 6 months का होता है । इसके बाद आपका principle repayment start हो जाएगा और आपको 15 साल के अंदर पूरा amount चुकाना होगा । 

तो दोस्तों ये रहा Axis Bank Education Loan Scheme आशा करते हैं आपको ये Blog पसंद आया होगा । अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे comment कर सकते हैं । और हमारे ब्लॉग को follow भी कर सकते हैं । मिलते हैं दूसरे Blog में [ जय हिंद ]

Post a Comment

Previous Post Next Post